राज्य में कोविड वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद एक दिन में दो लाख लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। सोमवार को प्रदेश भर में 959 केंद्रों पर 92786 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को प्रदेश में एक दिन में दो लाख वैक्सीन का लक्ष्य रखा था। जिसमें देहरादून जिले को एक लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था। इसके सापेक्ष प्रदेश में 92 हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच कर वैक्सीन लगाई है। जिसमें 18 से अधिक आयु वर्ग में 91294 लोगों ने टीके लगवाए हैं। जबकि 163 हेल्थ वर्करों, 1329 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लगाई है।
Coronavirus in Uttarakhand: रविवार को 12 नए संक्रमित मिले, एक भी मरीज की मौत नहीं
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि देहरादून व हरिद्वार जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने पर विशेष फोकस करते हुए प्रदेश में एक दिन में दो लाख लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन 92786 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि टीकाकरण केंद्रों पर जाकर वैक्सीन की डोज लगवाएं।
देहरादून जिले में सोमवार को कोरोना टीकाकरण का महा अभियान फ्लाप रहा। एक लाख के लक्ष्य के सापेक्ष पूरे जिले में महज 30 हजार लोगों को ही वैक्सीन लग पाई। अब विभाग ने मंगलवार को भी महा अभियान के तहत टीकाकरण करने का निर्णय लिया है।
रविवार को रक्षाबंधन पर्व के कारण जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और अन्य स्थानों पर बने केंद्रों में टीकाकरण बंद किया गया था। टीकों की उपलब्धता और एक दिन के अवकाश को देखते हुए सोमवार को एक लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया।
इसे कोरोना टीकाकरण महा अभियान से प्रचारित-प्रसारित किया गया। बाकायदा इसके लिए जिलेभर में 166 टीकाकरण केंद्र बनाए गए। टीकाकरण सुबह से ही धीमी गति से चलता नजर आया। हालांकि, राजकीय दून मेडिकल अस्पताल समेत विभिन्न केंद्रों पर भीड़ अधिक होने के चलते लोगों को अपनी बारी के लिए देर तक इंतजार करना पड़ा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में 45 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग के 60 और 18 से 44 साल तक की उम्र के सात प्रतिशत लोगों को कोरोना टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं। जबकि, 45 प्लस और 18 से 44 आयु वर्ग में क्रमश: 90 व 72 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक लग गई है। टीके की खुराक लगाने वाले लोगों की संख्या कम होने की यह एक वजह हो सकती है।
पहचान पत्र व मोबाइल लेकर आएं, टीका लगवाएं
डॉ. सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि टीकाकरण महा अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि पहचानपत्र व मोबाइल लेकर किसी भी केंद्र पर पहुंचे। मौके पर ही पंजीकरण कर लोगोें को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण प्राथमिकता : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में चार माह के भीतर शत प्रतिशत टीकाकरण कर दिया जाएगा। यह सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। सोमवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजीवनगर में टीकाकरण महा अभियान शिविर के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 207 प्रकार की स्वास्थ्य जांच निशुल्क की जा रही हैं। इससे गरीब से गरीब व्यक्ति भी मुफ्त में अपनी स्वास्थ्य जांच करा सकेगा। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि दुनिया में कोविड टीकाकरण सबसे ज्यादा भारत में हुआ है। युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनहित में अनेक योजनाएं लाई गई हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द रायपुर विधानसभा क्षेत्र को टीके की एक लाख खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काउ आदि भी शमिल रहे।