कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीयमंत्री सलमान खुर्शीद ने प्रदेश के उलेमाओं के साथ की वर्चुअल बैठक
कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की प्रदेश के उलेमाओं से हुई वर्चुअल मीटिंग
उलेमाओं ने एक स्वर में प्रियंका गांधी की तारीफ कर कहा वही अकेले सीएए-एनआरसी के खिलाफ़ सड़क पर उतरीं
लखनऊ। 11 जून 2021. आगामी विधान सभा चुनावों में अल्पसंख्यक समाज से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मन्त्री सलमान खुर्शीद की यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस के माध्यम से प्रदेश के उलेमाओं से वर्चुअल मीटिंग हुई।
प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से सौ के क़रीब उलेमाओं ने एक स्वर में सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलनकारियों के दमन पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा जगह-जगह जा कर पीड़ितों से मिलने और उनकी आवाज़ बुलंद करने के लिए शुक्रिया अदा की। उलेमाओं ने कांग्रेस से इमामों और मोअज़िन को दूसरे राज्यों की तर्ज पर तंख्वाह देने, भीड़ हत्या के खिलाफ़ क़ानून बनाने, पिछले 30 साल से वक़्फ़ की ज़मीनों की हुई लूट और भ्रष्टाचार का ऑडिट कराने।
सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने, मदरसों के आधुनिकीकरण, गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए वित्तीय मदद देने, हर मण्डल में यूनानी मेडिकल कॉलेज खोलने, समाज कल्याण विभाग की तरफ से दलित और पिछड़ों की तर्ज पर अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए हर ज़िले में हॉस्टल खोलने, संभल, अमरोहा, बिजनौर, में से किसी एक जगह विश्वविद्यालय खोलने, आजमगढ़ के शिबली कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा देने समेत कई सुझाव आये।
कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष पूर्व क़ानून मन्त्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि इन सभी सुझावों को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के समक्ष रखा जायेगा. उन्होंने उलेमाओं की इस बात से सहमति जताई कि पिछले 30 साल से प्रदेश के अल्पसंख्यक समूहों को छेत्रिय दलों ने सिर्फ़ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया।
मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि प्रियंका गांधी के अलावा कोई भी योगी के कुशासन के खिलाफ़ नहीं बोल रहा है। संचालन अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने की. उन्होंने कहा कि अभी उलेमा समाज के साथ और भी बैठकें होंगी। इसके अलावा क़ुरैशी, अंसारी, मंसूरी, मलिक, अब्बासी, सैफी, सलमानी व सपा-बसपा द्वारा ठगे गए पिछड़े मुसलमानों के अन्य समूहों के साथ भी बैठकें होंगी।
कांग्रेस प्रवक्ता और मेनिफेस्टो कमेटी की सदस्य सुप्रिया श्रीनेत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव रोहित चौधरी, तौक़ीर आलम, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के सभी उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।