चीन के अंतरिक्ष यात्रियों की हुई सुरक्षित वापसी
बीजिंग । चीन की ओर से अंतरिक्ष स्टेशन निर्माण के लिए पहली बार कक्षा में भेजे गए तीनों अंतरिक्ष यात्री तीन महीने के अपने मिशन पूरा करने के बाद आज सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आए।
चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी (सीएमएसए) के अनुसार मानवयुक्त अंतरिक्ष यान शेनझोउ-12 अंतरिक्ष यात्री नी हैशेंग, लियू बोमिंग और टैंग होंगबो को लेकर उत्तरी चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में डोंगफेंग पर आज उतरा है। तीनों अंतरिक्ष यात्रियों की स्वस्थ और बहेतर स्थिति में है।