चीन ने नया पृथ्वी अवलोकन उपग्रह किया लॉन्च
ताइयुआन । चीन ने उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से मंगलवार (बीजिंग के समय) सुबह 11:01 बजे एक नया पृथ्वी अवलोकन उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा।
रिपोर्ट के अनुसार, उपग्रह, गाओफेन-5 02, लॉन्ग मार्च-4सी रॉकेट पर लॉन्च किया गया और सफलतापूर्वक अपनी नियोजित कक्षा में प्रवेश कर गया।
यह लॉन्ग मार्च कैरियर रॉकेट सिरीज का 387वां उड़ान मिशन है।