Chakrata Car Accident Car Fell Into A Ditch In Chakrata Death Injured Vikasnagar Dehradun Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live


तहसील क्षेत्र के लेबरा गांव से शनिवार सुबह बुधेर की जा रहीं अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से कार सवार चार लोगो की मौके पर मौत हों गई जबकि दो गंभीर घायलों को ग्रामीणों की मदद से 108 के माध्यम से हायर सेंटर रेफर किया गया।

Trending Videos

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लेबरा गांव निवासी गजेंद्र पुत्र तुलसी (22), सुमित पुत्र नैनू (21), गुड्डू पुत्र नदियां (30) , प्रकाश पुत्र टोलू (26) किसी काम से बुधेर की और जा रहें थे। बुधेर मोटर मार्ग के डांडा के समीप उनकी कार अनियंत्रि होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

ये भी पढ़ें…Haridwar Accident: होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलटा, 11 साल के बच्चे की मौत

कार में सवार गुड्डू पुत्र नदियां ( 30) और प्रकाश पुत्र टोलू (26) की मौके पर ही मौत हों गई। जबकि अन्य दो घायलों को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता भेजा गया। राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चौहान नें बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा गया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed