शनि देव महाराज को खीर के प्रसाद का भोग लगाकर मनाई शनि जयंती
शनि देव महाराज जल्दी से महामारी को ख़त्म कर लोगों की ज़िंदगी को पटरी पर लाए
महंत विजय गिरी महाराज ने शनि देव महाराज के मंदिर मे खीर प्रसाद का भोग लगाया
गाजियाबाद रिपोर्टर
गाजियाबाद l विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री राजेश शर्मा जी के यहाँ मनाई शनि जयंती इस शुभ अवसर पर महंत विजय गिरी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l
महंत ने शनि देव महाराज के मंदिर मे खीर प्रसाद का भोग लगाया और कोरोना महामारी को लेकर पूजा अर्चना की और प्रार्थना की शनि देव महाराज जल्दी से महामारी को ख़त्म कर लोगों की ज़िंदगी को पटरी पर लाए l
समस्त देशवासियों को और आयोजन कर्ताओं को शनि जयंती पर बधाई और शुभ कामनाएं दी भण्डारे को सफल बनाने मे विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष दीप गौतम, महानगर मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा, महानगर मंत्री अरविंद कुमार तिवारी, महानगर वार्ड मंडल प्रभारी रमेश जी ,महानगर वार्ड 9के अध्यक्ष श्री सचिन जी, समस्त कार्य कारिणी ने अपना भरपूर सहयोग दिया l