रक्षाबंधन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व बिशन सिंह चुफाल को बांधे रक्षासूत्र

 

बहने पूरे साल भर हमारे लोकप्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री जोशी जी द्वारा आयोजित किए जाने वाले रक्षाबंधन पर्व के कार्यक्रमों का इंतजार करती हैं :कमली भट्ट

एसबीटी न्यूज़ उत्तराखंड

देहरादून। गत वर्षों की भांति ही रक्षाबंधन के पावन पर्व के आगमन पर देहरादून के हाथीबड़कला एवं नयागाँव की बहनों द्वारा मसूरी विधानसभा से विधायक तथा राज्य सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी एवं पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल को रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मसूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रतिवर्ष होने वाले रक्षाबंधन कार्यक्रम को विगत वर्ष कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था, इस वर्ष भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए विगत वर्षों की परंपरा के विपरीत विकेंद्रित तौर पर वार्डवार रक्षाबंधन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रक्षाबंधन के वार्ड वार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत राजेंद्र नगर वार्ड से की गयी थी।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई जिसके उपरांत कलाकारों द्वारा गढ़वाली, कुमाऊनी, नेपाली आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए स अतिथिगणों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया स उपस्थित महिलाओं ने काबीना मंत्री गणेश जोशी एवं काबीना मंत्री बिशन सिंह चुफाल की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा स काबीना मंत्री द्वारा महिलाओं को उपहार भेंट किए गए।

मुख्य अतिथि प्रदेश के क़ाबिना मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि गणेश जोशी क्षेत्र के बहुत ही लोकप्रिय और जननायक नेता के तौर पर काम करने वाले विधायक हैं और मेरे कैबिनेट सहयोगी हैं. मेरे लिए तो यह भी सौभाग्य की बात है कि वह मेरे ही गांव के हैं और मेरे पुरोहित हैं. गणेश जोशी जी हर बार रक्षाबंधन के अवसर पर छेत्र की बहनों के लिए विशेष महत्व रखने वाले रक्षाबंधन पर्व का बहुत ही शानदार आयोजन करते हैं. मैं सौभाग्यशाली हूं कि इस कार्यक्रम में मुझे मुख्य अतिथि के तौर पर बहनों का स्नेह पाने का मौका मिला है. मैं आप सभी लोगों को रक्षाबंधन पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।

रक्षाबंधन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मसूरी विधायक एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अक्सर मुझसे यह पूछा जाता है कि तुम्हारे कार्यक्रमों में माताएं बहने इतनी बड़ी संख्या में कैसे आ जाती हैं, तो मेरा यह जवाब होता है कि, मेरे क्षेत्र के लोग  मुझे अपना विधायक, मंत्री या राजनेता नहीं, बल्कि अपना भाई , अपना बेटा , अपने परिवार का सदस्य मानकर मुझे आशीर्वाद देने के लिए मेरे कार्यक्रमों में आते हैं. इन्हीं के आशीर्वाद के बदौलत में विधायक बना और आज कैबिनेट मंत्री के तौर पर क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहा हूं. जितना भरोसा क्षेत्र की जनता मुझ पर करती है उससे कहीं ज्यादा भरोसा मैं अपने क्षेत्र की जनता पर करता हूं. उन्होंने कहा कि इस मंच से मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं यह कर दूंगा या वह कर दूंगा, पर इतना जरूर कहूंगा कि माताओं , बहनों और क्षेत्रवासियों की हर परेशानी , हर समस्या,  दुख और संकट की घड़ी में उनके साथ हर वक्त खड़ा रहूंगा।

महानगर की महिला मोर्चा की अध्यक्ष कमली भट्ट ने कहा कि बहने पूरे साल भर हमारे लोकप्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी जी द्वारा आयोजित किए जाने वाले रक्षाबंधन पर्व के  कार्यक्रमों का इंतजार करती हैं, क्योंकि वह एक सच्चे भाई के तौर पर हर सुख दुख के समय बहनों के साथ खड़े रहते हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए  लगातार सक्रिय रहते हैं।

भाजपा श्री देव सुमन मंडल के अध्यक्ष पूनम नौटियाल ने कहा कि पूरे मसूरी विधानसभा क्षेत्र के किसी भी कोने में चले जाइए आपको गणेश जोशी द्वारा किए गए कामों की लंबी लिस्ट बनानी पड़ेगी और शायद यही वजह है कि रक्षाबंधन के कार्यक्रम में अपने भाई गणेश जोशी की कलाई पर रक्षा का पवित्र सूत्र बाँधने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती हैं।

शहीद दुर्गा मल्ल मंडल के अध्यक्ष राजीव गुरंग ने कहा उत्तराखंड की राजनीति में गणेश जोशी एक ऐसा नाम है, जिसे पूरे राज्य में विकास कार्यों के लिए जाना जाता है। इस अवसर पर भाजपा महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष, कमली भट्ट, भाजपा श्रीदेव सुमन मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, शहीद दुर्गामल मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, ज्योति कोटिया, संध्या क्षेत्री, पार्षद भूपेंद्र कठेत, सुरेंद्र राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed