कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन सौंपा गया
सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु कर्मचारी हित मे तुरन्त ही निर्णय लिया जाना चाहिए
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सन्युक्त मोर्चा की तरफ से आज तिलवाड़ा(रुद्रप्रयाग) में गढ़वाल मंडल की ओर से जनपद रुद्रप्रयाग कार्यकारिणी की ओर से माननीय कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जी को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर गढ़वाल मंडल महासचिव नरेश कुमार भट्ट ने ज्ञापन देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु कर्मचारी हित मे तुरन्त ही निर्णय लिया जाना चाहिए।
पुरानी पेंशन बहाली कर्मचारी हित के साथ साथ राज्य हित में भी है। इस मौके पर रुद्रप्रयाग जनपद कार्यकारिणी संरक्षक रणवीर सिंह सिन्धवाल,अध्यक्ष अंकित रौथाण,दुर्गाप्रसाद भट्ट,रजनीश मैठाणी व काफी सँख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।