गिरासू भवनों को चिन्हित कर खाली कराएं
गिरासू भवन
मानसून सीजन के दृष्टिगत नदी, नालों, नालियों, नहरों की साफ-सफाई एवं गिरासू भवनों को चिन्हित खाली कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें :जिलाधिकारी
S B T NEWS
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मानसून सीजन के दृष्टिगत नदी, नालों, नालियों, नहरों की साफ-सफाई एवं गिरासू भवनों को चिन्हित करते हुए नगर निगम एवं नगर पालिका परिषदों से सहयोग लेकर इन स्थानों का खाली कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि नदी, नालों के समीप बस्ती आबादी जहां जलभरावध् भू-कटाव की सम्भावना है ऐसे स्थानों पर रह रहे व्यक्तियों को अलर्ट करते हुए बाढ एवं भारी वर्षा होने के दौरान नजदीकी स्थान पर स्थानान्तरित करने हेतु स्थानों का भी चिन्हीकरण कर लिया जाए।