Breaking News : देश में फिर आया कोरोना मामलों में उछाल

Breaking News : देश में फिर आया कोरोना मामलों में उछाल

Breaking News : देश में फिर आया कोरोना मामलों में उछाल

नई दिल्ली । देश में दो दिन की गिरावट के बाद एक बार फिर से कोरोना संक्रमण में उछाल दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,875 नए मामले सामने आए तो वहीं 369 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत दर्ज की गई है। हालांकि नए मरीजों से कहीं ज्यादा 39,114 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने के बाद ठीक भी हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले कई दिनों से कोरोना के केस 40 हजार के भीतर आ रहे हैं जो राहत मिलने के संकेत रहे। लेकिन पिछले दो दिनों तक लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरवट रही।

इसके बाद बुधवार को सामने आए आंकड़ों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है, जिसमें मंगलवार को आए नए मामलों की तुलना में बुधवार को 6,653 मरीजों की बढ़ोत्तरी लोगों को भय के वातावरण में धकेलने का प्रयास कर रही है। पिछले हफ्ते जब कोरोना मामलों की संख्या 40 हजार के पार हो गई थी तो सभी की चिंता एक बार बढ़ गई थी।

देश में अब तक 3,30,96,718 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि संक्रमण की वजह से देश में अब तक 4,41,411 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल देश में 3,91,256यानि 1.18 प्रतिशत सक्रीय मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं अब तक देश में अब तक 3,22,64,051 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके है, जिसके कारण रिकवरी दर बढ़कर 97.48 प्रतिशत हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 75 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 3 प्रतिशत से नीचे ही बना हुआ है। यहां का साप्ताहिक रेट 2.49 प्रतिशत है। इसके अलावा दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी 3 प्रतिशत से नीचे है, जो कि 2.49 प्रतिशत है।

70.75 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण

सरकार लगातार लोगों से गुजारिश कर रही है कि वायरस से बचने के लिए कोरोना उपयुक्त व्यवहार करें और कोरोना की टीका लगवाएं। भारत में तेजी से चल रहे कोरोना टीकाकरण के तहत अब तक कुल 70.75 करोड़ कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी हैं। वहीं कोरोना वायरस की पहचान करने के लिए लगातार कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है। अब तक 53.49 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

डरा रहे हैं मुंबई में कोरोना के आंकड़े

मुंबई में साप्ताहिक कोरोना मामलों में करीब 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जो काफी डरावना है। इस तरह आंकड़े तीसरी लहर की चेतावनी को सही साबित कर रहे हैं। मुंबई में प्रतिदिन कोरोना के 300 से 400 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को मुंबई में 353 नए कोरोना के मरीज सामने आए जिससे मुंबई में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 74,7,078 हो गई है। जबकि मुंबई में अब भी 3718 के सक्रिय मरीज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed