‘अन्नात्थे’ में रजनीकांत का फर्स्ट लुक आउट, सेलिब्रेशन मूड में नजर आ रहे सुपरस्टार
सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब उनकी अगली फिल्म ‘अन्नात्थे’ में उनका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने शुक्रवार यानी 10 सितंबर को रजनीकांत का पहला लुक दिखाया है।
मेकर्स ने फिल्म ‘अन्नात्थे’ का जो फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि रजनीकांत क्रीम कलर की वेशती और शर्ट पहने हुए हैं। इसके साथ ही वह चश्मा लगाकर ऊपर की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं।
रजनीकांत का अंदाज देखकर लग रहा है कि वह सेलिब्रेशन मूड में हैं। पोस्टर में एक मंदिर उत्सव बैकग्राउंड दिख रहा है। फैंस उनके लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।
मेकर्स ने एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही फैंस को बता दिया था कि फिल्म ‘अन्नात्थे’ में रजनीकांत का फर्स्ट लुक पोस्ट रिलीज किया जाएगा। फिल्म में रजनीकांत के अलावा नयनतारा, प्रकाश राज, कीर्ति सुरेश, सतीश खुशबू, मीना, सूरी और रोबो शंकर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
फिल्म ‘अन्नात्थे’ में सिरुथाई शिवा और रजनीकांत पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। कास्ट और क्रू ने इस महीन की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। ये फिल्म इस साल दिवाली पर 4 नवंबर को रिलीज होगी।