आश्रम पद्धति विद्यालय में 6 जुलाई को प्रारंभ होगी प्रवेश प्रक्रिया
आश्रम पद्धति विद्यालय लाखामण्डल में कक्षा 6, 7 व 8 की छात्राओं को रिक्त सीटों हेतु 6 जुलाई को प्रारंभ होगी प्रवेश प्रक्रिया
विद्यालय में शिक्षा, भोजन, आवास, डेªस, पाठ्य सामग्री निःशुल्क है।
S B T NEWS
देहरादून। प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय बालिका आश्रम पद्धति उ0मा0 विद्यालय लाखामण्डल ने अवगत कराया है कि निदेशालय जनजाति कल्याण उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा अनुसूचित जनजाति की निर्धन छात्राओं के शैक्षिक उत्थान हेतु संचालित राजकीय बालिका आश्रम पद्धति उ0मा0 विद्यालय, लाखामण्डल में नवीन शिक्षा सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 6, 7 व 8 की छात्राओं को रिक्त सीटों, स्थानों के सापेक्ष अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को प्रवेश दिया जाना है।
विद्यालय में शिक्षा, भोजन, आवास, ड्रेस, पाठ्य सामग्री निःशुल्क है। प्रवेश पंजीकरण 12 जून से प्रारम्भ हो गया है जो 30 जून तक किसी भी कार्य दिवस में दिए गए दूरभाष नम्बरों 9410378580, 8958920251, 9557741747, 9927176627, 8449894525, 7987999090 पर वाट्सएप्प अथवा काॅल कर छात्र, छात्राओं का पंजीकरण कराया जा सकता है। प्रवेश प्रक्रिया 06 जुलाई को प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होगी, प्रवेश हेतु छात्राओं का चयन लाॅटरी पद्धति (चीट पैंकिंग) के आधार पर किया जायेगा।