ओवर रेटिंग को लेकर प्रशासन ने चलाया चैकिंग अभियान
चैकिंग अभियान में पांच दुकानों का किया चालान
ओवर रेटिंग करने वाले, दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा ना कराने वालों के विरूद्ध अभियान
देहरादून। बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाने एवं ओवर रेटिंग करने वाले, दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा ना कराने वालों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए कार्यवाही किए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज उप जिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में जिला प्रशासन, खाद्य आपूर्ति विभाग, बाट-माप एवं पुलिस की टीम द्वारा मोती बाजार स्थित सब्जी मण्डी, हनुमान चैक, आढत बाजार में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ओवररेटिंग करने पर 05 दुकानों के चालान करते हुए तथा एक व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई।