श्रद्धा पूर्वक मनाया गया श्री गुरु हरि राय साहिब जी का 392वाँ प्रकाश दिवस

आज गुरुद्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब जी (सातवीं पातशाही) देहरा खास, टी एच डी सी कालोनी देहरादून में संगत द्वारा सातवें गुरु हरि राय साहिब जी का प्रकाश पुरब बड़ी धूमधाम से मनाया गया* *इस अवसर पर विशेष दीवान सुबह 4:30 बजे से शुरु हुआ जिसमें सर्व प्रथम श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश हुआ, नितनेम व श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ हुआ* *उपरांत भाई गंगा सिंह जी व भाई रोहित सिंह जी ,हजूरी रागी जथ्था, गुरूद्वारा देहरा खास, देहरादून द्वारा शबद कीर्तन गायन कर संगतों को निहाल किया*।

*इस मौके पर देहरा खास टी एच डी सी कालोनी की संगत द्वारा बड़ी संख्या मे गुरु घर हाजरी भरी व गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया*

*इस अवसर पर एच. एस. कालड़ा- द्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब जी के जीवन इतिहास के बारे मे विस्तार से संगत को जानकारी दी*। *गुरु साहिबल का जन्म जनवरी 1630 को कीरतपुर साहिब (रोपड़) में बाबा गुरदीत्ता जी व माता निहाल कौर जी के घर हुआ था। और 1661 में गुरु साहिब जोति जोत समा गये थे । छोटी उम्र में ही 14 वर्ष की आयु मे गुरुगद्दी प्राप्त हुई थी व 1661 तक गुर गद्दी पर विराजमान रहे* *1661 में अपनी गद्दी छोटे पुत्र आठवें गुरु श्री हरिकृशन साहिब जी को सोप दी थी

*गुरु जी ने जन कल्याण के अनेक कार्य किये जिसमे आयुर्वेदिक इलाज सभी धर्म के लोगो का होता था गुरु जी ने ताकतवर बनाकर 2200 लोगो को सिपाही बनाया। ताकि जुल्म को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाये और अन्याय के खिलाफ हमेशा बलिदान की भावना रखनी चाहिए यह मानवता और धर्म की पहचान है*

*दीवान की समाप्ति के उपरान्त गुरु जी का अतूट प्रसाद, व मिष्ठान वितरण किया गया।*

*इस मौके पर सभी सदस्य परवीन मल्होत्रा, अजीत सिंह, नरेश सिंह , विजय खुराना, मेजर सिंह , कुलदीप सिंह आदि मौजुद थे l*

*कार्यक्रम में सरकार की गाइड लाइन्स का सख्ती से पालन किया गया*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed