ताशी संदुप राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव नियुक्त, अभिषेक यादव को एसपी शिमला का अतिरिक्त कार्यभार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने ताशी संदुप को राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव की नियुक्ति दी है। ताशी संदुप वर्तमान में जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन के प्रबंध निदेशक हैं। वह संयुक्त सचिव गृह का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। उन्होंने सुरजीत सिंह और सुनील वर्मा को इसके अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त किया है। जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन के महाप्रबंधक लायक राम वर्मा को इस बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। मुख्य सचिव रामसुभग सिंह ने इसकी अधिसूचना जारी की है। वहीं, पुलिस अधीक्षक शिमला मोनिका भुटुंगुरू के अवकाश पर होने के चलते एचपीएपी जुन्गा बटालियन के कमांडेंट अभिषेक यादव को यह अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।