चेकिंग के दौरान वाहन संख्या DL2C AF    -7925 से 111 पव्वे रॉयल स्टैग व्हिस्की (फोर सेल इन हरियाणा ओनली) बरामद की।

देहरादून … विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अवैध मदीरा के परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा गठित टीम में दिनांक 21 जनवरी को रात्रि गोविंदगढ़ रोड के समीप चेकिंग के दौरान वाहन संख्या DL2C AF    -7925 से 111 पव्वे रॉयल स्टैग व्हिस्की (फोर सेल इन हरियाणा ओनली) बरामद की। मौके से अभियुक्त देवराज सिंह, पुत्र श्री सुखराम सिंह 11 / 3 वसंत विहार एनक्लेव, कावली,देहरादून को गिरफ्तार किया गया  वाहन को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60/72 का अभियोग दर्ज किया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह भंडारी, भूपेंद्र चैहान, भास्कर, डॉ वी.के मुखर्जी, आदि शामिल रहे।-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *