MNC’s के उत्पीड़न के खिलाफ कैमिस्ट एसोसिएशन का 31 का बन्द  रिलायंस स्मार्ट के खिलाफ व्यापारियों में भारी रोष ।

 

रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन और होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं दून उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया जी व कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल ने केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्षो के साथ सम्मिलित रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की,तथा केमिस्ट व्यापारी के व्यापार में आरही दिक्कतों के संबंध में अपनी समस्याओं से अवगत कराया ।

केमिस्ट व्यापारियों ने बताया के पहले ही हमारा व्यापार ऑनलाइन व्यापार की वजह से नुकसान में चल रहा है लेकिन अब देखने में यह आ रहा है कि देहरादून में रिलायंस स्मार्ट रिलायंस के स्टोर के अंदर ही केमिस्ट की दुकान भी खोल दी गई है तथा वहां पर अनैतिक रूप से डिस्काउंट दिया जा रहा है ।

दवाई की दुकान वालों का कहना था कि आने वाले समय में अगर ऐसे ही चलता रहा तो हमारी दुकान ही बंद होने की नौबत आ जाएगी । केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि व्यापार मंडल इसमें हमारा साथ दें रहा है

हमारे देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी छोटे व्यापारियों के हित की बात करते हैं लेकिन इस तरह के बड़े-बड़े ऑनलाइन का काम करने वाली कंपनियां छोटे दुकानदारों को खत्म करने के लिए लगे हुए हैं ।

साथ ही जूता व्यापारी व कपड़े के व्यापारी भी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से मिले उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से सस्ता हो या महंगा किसी भी मूल्य का कपड़ा या जूता होगा उस पर अब 12 परसेंट की दर से जीएसटी लगेगा ।

एक तरफ पहले ही कपड़े का व्यापार करोना की वजह से बंद होने की कगार पर है और अब यह जीएसटी का रेट भी 5% से बढ़ाकर 12% कर दी गई है इसमें विशेष रूप से जो कमजोर ग्राहक जो हजार रुपए से कम के जूते या कपड़े खरीदते थे उन लोगों के ऊपर ज्यादा बोझ पड़ेगा और व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा ।

*श्री सिद्दार्थ अग्रवाल एवं विपिन नागलिया जी ने सम्मिलित रूप से कल 31/12/2021 को सभी कैमिस्टकी दुकानें बन्द रहने की सूचना दी।साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि बन्द को सफल बनाने के लिये व्यापार मंडल की समस्त इकाइयों से सहयोग मांगा है,तथा बन्द को सफल बनाने के लिये पीयूष मौर्य को जिम्मेदारी दी गई है।*

*को-ऑडिनेटर पियूष मौर्य ने बताया कि कैमिस्ट बन्द का आहवाहन बेहद शांत तरीके से सफल बनाया जाएगा, पूरे शहर को 6 जोन में बांटा गया है, और प्रत्येक जोन में 5 से 7 जिम्मेदार लोगों की ड्यूटी लगाई गई है, जो अपने अपने जोन के सभी केमिस्ट की दुकानें बन्द कराएंगे, साथ ही एक टास्क फोर्स भी बनाई गई है, जो किसी भी तरह के विवाद को सुलझाने का कार्य करेगी, साथ ही सिद्धार्थ सेंट्रल कांवली रोड़ से एक सामुहिक जुलूस निकालकर,अपना विरोध दर्ज किया जाएगा, एवं बल्लीवाला स्थित रिलाइंस स्मार्ट स्टोर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा*

*धरना प्रदर्शन को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए *एक टीम GMS रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री विजेंद्र थपलियाल जी और दून उद्योग व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष श्री आशीष नागरथ जी के नेतृत्व में बनाई गई है ।*

*केमिस्ट व्यापारियों में रिलायंस स्मार्ट और अन्य कंपनी स्टोर के खिलाफ भारी रोष ।*

उक्त कांफ्रेंस में श्री कमलेश अग्रवाल जी श्री फतेह चंद जी युवा डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता जी और श्री अनुज जैन जी, कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रवीण जैन जी शूज एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक गर्ग जी , श्री पीयूष मौर्या जी , श्री मनीष नंदा जी , श्री आकाश प्रभाकर जी ,श्री अनुभव जैन, रितेश अग्रवाल, अशोक कुमार, गौरव बक्शी, विकास पाल, महेश अरोड़ा, पंकज नेगी, संजय जिंदल, पुनीत अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह रावत, संजय बंसल, रवि अरोड़ा, नवीन खुराना, संजीव तनेजा, प्रशांत अरोड़ा आदि कई व्यापारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *