05.20 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ एक पुरुष तस्कर गिरफ्तार          

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे *”अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशानुसार, *क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में मुझ *प्रभारी निरीक्षक विकासनग* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया ।

इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16/12/2021 को धौला तपड कुल्हाल से *एक* अभियुक्त को क्रमशः05.20 ग्राम स्मैक(हेरोईन) को मोटरसाइकिल डिस्कवर मे परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

*गिरफ्तार अभियुक्त*

====================

1- *साजिद पुत्र राकिब निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना मिर्जापुर उत्तर प्रदेश उम्र24 वर्ष*

*बरामदगी माल*

1- *05.20 ग्राम स्मैक (हेरोइन)*

2- *वाहन संख्या -HR04D-4669(डिस्कवर मोटरसाइकिल)*

 

*पुलिस टीम*

*1 *उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी चौकी प्रभारी कुल्हाल*

2- *कॉन्स1453सुरेश रावत*

3- *कॉन्स 1056 राजेश*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *