ओहो उमंगोत्सव में झूम उठा हर कोई, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके को यादगार बनाने के लिए ओहो उमंगोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी तो वहीं कार्यक्रम के मुख्य अथिति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य गठन के उद्देश्यों को पूरा किये जाने की बात कही।
प्रह्लाद मेहरा, नैन नाथ रावल, संजय पांडे,लता तिवारी पांडे, रेशमा शाह , कैलाश कुमार, मेघना चंद्रा, संकल्प खेतवाल, पूरन सिंह राठौर, किशन महिपाल और टीम घुघूती जागर ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इनकी प्रस्तुतियों का लोगों ने पूरा आनन्द लिया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के ऑर्गेनिक पहाड़ी व्यंजनो का भी लुत्फ लोगों ने उठाया।
वहीं ओहो रेडियो की सह- संस्थापक मोनिका सोलंकी ने बताया की राज्य स्थापना दिवस के साथ-साथ यह ओहो रेडियो का भी स्थापना दिवस है। पिछले साल 9 नवम्बर 2020 को ही पहली बार उत्तराखंड के पहले डिजिटल रेडियो स्टेशन का पहला लुक उत्तराखंड वासियों ने देखा था और यह एक साल का सफ़र बेहद दिलचस्प रहा। जहां आज दुनिया भर में एक हज़ार से ज़्यादा लोकेशंस पर लोग ओहो रेडियो ऐप के माध्यम से पहाड़ी गानों का लुत्फ़ उठा रहे हैं। मंच का संचालन ओहो रेडियो के संस्थापक आरजे काव्य, आर जे ईशानी और आर जे तरुणी ने किया।