ताईवान को लेकर चीन और अमरीक में मतभेद
चीन की अपने सभी पड़ोसी देशों से तनाव भरी स्थिति चली आ रही है
चीन की अपने सभी पड़ोसी देशों से तनाव भरी स्थिति चली आ रही है। चीन अपने पड़ोसी देश ताईवान से इतना खिन्न है कि उसने अमरीका को धमकी तक दे दी।
अमरीका और ताईवान की सैन्य बढ़ने के कारण चीन को परेशानी होने लगी, चीन ने अमरीक को धमकी भरे स्वर में ताईवान से दूर रहने को कह दिया।
चीन के रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी द्वारा ब्यान जारी कर कहा है कि चीन अपने पड़ोसी देश को ताईवान को जोड़ने में भरोसा रखता है और चीन किसी बहारी देश का दखल की बर्दास्त नही करेगा।
इससे पूर्व भी चीन द्वारा जी – 7 देशों की बैठक में ताईवान का मुद्दा जोर शोर से उठाया था। चीनी अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि वर्तमान में चीन को एक जुट करने की ऐतिहासिक मांग है जिसे चीन पूरा करेगा क्योंकि ताईवान चीन का हिस्सा है। चीन द्वारा अपनी आक्रमकता को दिखाते हुए कुछ दिन पूर्व में अपने लाडकू विमानों को ताईवान के हवाई क्षेत्र में भेजा था जिसकी पूष्टि ताईवान के रक्षामंत्रालय ने की थी।