आज से रायपुर सेलाकुई रूट पर चलेंगी स्मार्ट एसी बसें
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज परेड ग्राउंड से 5 ऐसी इलेक्ट्रिक बसों को रवाना किया
S B T NEWS
देहरादून। आज से रायपुर सेलाकुई रूट पर चलेंगी स्मार्ट एसी बसें। जो लोग रायपुर व सेलाकुई रूट पर सफर करते हैं उन के लिए सफर सुहवना होने जा रहा है मंगलवार से इन रूटों पर समार्ट इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज परेड ग्राउंड, देहरादून में स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत संचालित की जाने वाली 5 Electric Buses को रायपुर से सेलाकुई रूट के लिए रवाना किया।
जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, अग्निशमन यंत्र, रिजनरेशन सिस्टम एवं अन्य सुविधाओं से युक्त इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से लोगों को न केवल आवागमन में सुविधा होगी बल्कि इनसे प्रदूषण में भी कमी आएगी।
ये सभी बसें वातानुकूलित हैं। इनमें यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत आपातकालीन बटन, इमरजेंसी हैमर, हर सीट पर यूएसबी पोर्ट एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा भी दी गई है।
स्मार्ट इलेक्ट्रिक एसी बसों की किराया सूची।
पहले 4 किमी तक 10 रु० , 04 से 07 किमी तक 15 रु० 07 से 10 किमी तक 20 रु०
10 से 13 किमी तक 25 रु० ,13 से 17 किमी तक 30 रु०17 से 21 किमी तक 35 रु21 से 25 किमी तक 40 रु० 25 से 30 किमी तक 45 रु० 30 से 35 किमी तक 50 रु० 35 व इससे अधिक पर 55 रु०।