उत्तराखंड में 29 जून तक कुछ ढील के साथ और बढ़ा कोरोना कर्फ़्यू
कोविड-19 के मामलों को देखते हुए 7 दिन के लिए कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया
उत्तराखंड सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत..
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने 22 जून से 29 जून तक राज्य में कोविड कर्फ्यू की गाइडलाइन जारी कर दी है। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल द्वारा कोविड कर्फ्यू और चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी दी।
गाइडलाइन के अनुसार 22 जून से 29 जून तक कोविड कर्फ़्यू काफी ढील दी गई है और सभी को पूर्व की भांति गाइडलाइन का पालन करना होगा।
जनरल मर्चेंट की दुकानें परचून इत्यादि दुकानें शनिवार, रविवार को छोड़ कर सप्ताह में पांच दिनों के लिये पूर्व समय की भांति खोली जाएगी। होटल ,रेस्टोरेंट, 50 प्रतिशत डाइनिंग क्षमता के साथ खोली जाएगी और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी।
बार भी 50 क्षमता के साथ खुलेंगी। समस्त सरकारी ,अर्ध सरकारी ,निजी कार्यालय 50 क्षमता के साथ खुलेंगे। आवश्यक सेवाओ से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता से खुलेंगे। चारधाम यात्रा एक जुलाई से बदरीनाथ चमोली जनपद के लिये,केदारनाथ रुद्रप्रयाग जनपद के लिये और गंगोत्री ,यमुनोत्री उत्तरकाशी जनपद वासियों के लिए खुलेगी तथा 11 जुलाई से उत्तराखंड राज्य वासियो के लिये खुलेगी।