उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का निधन
जहां कांग्रेस पार्टी में दुःख की लहर दौड़ पड़ी है वहीं सत्तापक्ष के नेताओं ने भी संवेदना प्रकट की
S B T NEWS
उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष श्रीमति इन्दिरा हृदयेश की दिल्ली में तबियत बिगड़ने के बाद आज सुबह उत्तराखंड सदन में मृत्यु हो गई। नेता प्रतिपक्ष दिल्ली में कांग्रेस संगठन की बैठक में शामिल होने गई थी। जहाँ आज सुबह उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई।
कुछ समय पहले ही नेता प्रतिपक्ष कोरोना से उभरी थी और उनकी हार्ट सबंधी इलाज भी हुआ था और वह कोरोना से संक्रमित हो कर स्वास्थ भी हो गईं थीं।आज सुबह अचानक उनका स्वास्थ खराब होने लगा तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डा० ने उन्हें मृतघोषित कर दिया। इस खबर से जहां कांग्रेस पार्टी में दुःख की लहर दौड़ पड़ी है वहीं सत्तापक्ष के नेताओं ने भी संवेदना प्रकट की।