सांई मन्दिर में किया गया भंडारे का आयोजन
सांई मन्दिर में
भंडारे का प्रयोजन केवल ईश्वर का धन्यवाद करना था
गाजियाबाद रिपोर्टर
गाजियाबाद। राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच ने चौधरी मोड़ स्थित सांई मन्दिर मैं एक भंडारा का आयोजन किया। इस भंडारे का प्रयोजन केवल ईश्वर का धन्यवाद करना था जिन्होंने हमें इस लायक बनाया की कोरोना की इस घड़ी में मजबूर व असहाय लोगों को मदद करने में हम सक्षम रहे कोरोना मरीजों को खाना पहुंचाने से लेकर दवाइयों तक व अन्य गरीब लोगों को राशन पहुंचाने तक का काम राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच के सदस्यों ने किया।
जिसके लिए आज ईश्वर का धन्यवाद करते हुए भंडारे के साथ साथ गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर गरीब लोगों को भी टिफिन बनाकर वितरण किया गया। और यही दुआ की कि ईश्वर इसी प्रकार हमें मदद करने योग्य बनाए रखें।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उदयन गर्ग महानगर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा जिला मीडिया प्रभारी पूजा शर्मा सचिन अग्रवाल दीपक शर्मा कुंज बिहारी गोस्वामी राजीव शर्मा व अचिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे यह सारा कार्यक्रम महंत विज गिरी जी के सानिध्य में हुआ।