फिल्म शेरनी का नया पोस्टर हुआ जारी
शेरनी
शेरनी 18 जून को विशेष रूप से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रदर्शित होगी
टी-सीरीज और अबंडनशीया एंटरटेनमेंट की नवीनतम प्रस्तुति एवं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा, अमित मसुरकर द्वारा निर्मित, विद्या की बहुप्रतीक्षित फिल्म शेरनी का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है। शेरनी’ में विद्या बालन के अलावा शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र काला और नीरज काबी की मुख्य भूमिका है।
न्यूटन फेम अमित मसूरकर निर्देशित, विद्या बालन की आनेवाली फिल्म श्शेरनीश् का नया पोस्टर जारी कर निर्माताओं ने फिल्म के लिए उत्सुकता को और भी बढ़ाया है। इस पोस्टर में विद्या बालन वन अधिकारी के किरदार में अपने गश्तीदल में शामिल कर्मचारियों के साथ जंगल का निरीक्षण करते नजर आ रही हैं। जानवर और इंसान की कहानी को सारगर्भित तथ्यों के साथ बयां करती फिल्म शेरनी 18 जून को विशेष रूप से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रदर्शित होगी।