Roorkee News Fire Broke Out In Store Room Of Dialysis Unit Of Civil Hospital – Amar Ujala Hindi News Live
May 23, 2025
{“_id”:”68301c7a817823f9820e5988″,”slug”:”roorkee-news-fire-broke-out-in-store-room-of-dialysis-unit-of-civil-hospital-2025-05-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Roorkee: सिविल अस्पताल की डायलिसिस यूनिट के स्टोर रूम में लगी आग, हर तरफ फैला धुआं, मचा हड़कंप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिविल अस्पताल रुड़की की इमरजेंसी के बराबर में ही डायलिसिस यूनिट बनी है। बीती रात डायलिसिस यूनिट के स्टोर रूम से अचानक धुआं निकलता नजर आया।
अस्पताल में आग – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
रुड़की सिविल अस्पताल की डायलिसिस यूनिट के स्टोर रूम में बीती रात आग लग गई। गनीमत रही की समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। आग ज्यादा फैल नहीं पाई, लेकिन डायलिसिस यूनिट के स्टोर रूम का सामान जल गया। लाइट काटे जाने और धुआं भर जाने से अस्पताल की इमरजेंसी भी प्रभावित रही। आग के कारण अस्पताल में हड़कंप की स्थिति रही।
Trending Videos
सिविल अस्पताल रुड़की की इमरजेंसी के बराबर में ही डायलिसिस यूनिट बनी है। बीती रात डायलिसिस यूनिट के स्टोर रूम से अचानक धुआं निकलता नजर आया। इमरजेंसी में तैनात डॉ. सरफराज ने इसकी जानकारी स्टाफ और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग से स्टोर में रखा सामान जल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।