Kedarnath Heli Service 3074 Passengers Reached Kedarnath Dham In Three Days By Helicopter Service – Amar Ujala Hindi News Live


केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद से तीन दिनों में हेलिकॉप्टर से तीन हजार से अधिक श्रद्धालु धाम पहुंच चुके हैं। इस वर्ष यात्रा में आठ हेली कंपनियों के नौ हेलिकॉप्टर केदारघाटी के अलग-अलग हेलिपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भर रहे हैं।

Trending Videos

तीन दिनों में नौ हेलिकॉप्टर कुल 572 शटल कर चुके हैं। इस दौरान 3074 यात्री हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे और दर्शन कर 2838 लौटे हैं। मौसम की बेरुखी के बीच सुबह से ही हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी, फाटा, शेरसी के अलग-अलग हेलिपैड से उड़ान भर रहे हैं।

ये भी पढ़ें…Chardham  Yatra: बदरीनाथ धाम में 500 से अधिक का किया सत्यापन; होटल व धर्मशाला संचालकों से की गई ये अपील

केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि कपाट खुलने के बाद पहले दो दिन खराब मौसम के कारण कई बार हेलिकॉप्टर सेवा प्रभावित हुई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *