शहीद दिवस पर कैप्टन दल बहादुर थापा और केसरी चंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।


 

देहरादून

शहीद कैप्टन दल बहादुर थापा और वीर शहीद केसरी चंद के 80वें शहीद दिवस पर गढ़ीकैंट गोरखाली सुधार सभागार में उत्तराखण्ड राज्य नेपाली भाषा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दोनों बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत की आज़ादी में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को भी श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं जनता ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि देहरादून निवासी कैप्टन दल बहादुर थापा ने गोरखा राइफल्स से सैन्य सेवा शुरू कर द्वितीय विश्व युद्ध में अद्वितीय शौर्य दिखाया। आज़ाद हिंद फौज में शामिल होकर ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लिया और अंततः 03 मई 1945 को दिल्ली में फांसी दी गई। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अमर शहीद कैप्टन दल बहादुर थापा के नाम से शहीद द्वार का निर्माण भी करवाया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जौनसार के केसरी चंद ने भी आज़ाद हिंद सेना में सम्मिलित होकर मातृभूमि के लिए 24 वर्ष की उम्र में 03 मई 1945 को बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस से प्रभावित थे और बचपन से ही देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थे। मंत्री जोशी ने कहा कि ऐसे अमर बलिदानी हमारी प्रेरणा हैं और उनका त्याग सदैव स्मरणीय रहेगा।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों पर किया गया है।उन्होंने कहा कि आतंकियों की ऐसी हरकतें हमारे मनोबल को तोड़ नहीं सकतीं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज सक्षम है, सजग है और पूरी ताकत से हर चुनौती का सामना करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे जो भी आतंकी और उनके संरक्षक हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही भारत इस कृत्य का बदला लेगा। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों एवं मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, अध्यक्ष गोरखाली सुधार सभा मेग बहादुर थापा, राजन क्षेत्री, पूरण क्षेत्री, सरोज गुरुंग, अशोक बल्लभ शर्मा, ज्योति कोटिया, प्रभा शाह, पुष्पा, मीनू, सपना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *