Homeguards Will Also Take Charge Along With Sdrf In Chardham Yatra 2025 Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
April 24, 2025
एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में सेनानायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। चारधाम यात्रा के दौरान एसडीआरएफ के साथ होमगार्ड भी मोर्चा संभालेंगे।
Trending Videos
सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यात्रा के दौरान आवासीय, भोजन व्यवस्था, उपकरणों की स्थिति आदि के बारे में जानकारी लेते हुए रिस्पांस टाइम को काम करने को कहा। राज्य स्तरीय मॉकड्रिल में सभी टीमों को प्रतिभाग करने के निर्देश दिए।
यात्रा के दौरान मार्गों में एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की महिला जवानों को भी नियुक्त किया जाएगा। जिससे यात्रा के दौरान महिला श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार व आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी। एसडीआरएफ की पोस्टों में जनशक्ति बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित होम गार्ड्स भी नियुक्त किए जाएंगे।