वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी अजीत सिंह की धर्मपत्नी पुष्पा चौधरी को श्रद्धांजलि देते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को रेसकोर्स में आयोजित शोकसभा में पहुंच कर उत्तराखंड रेशम फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी अजीत सिंह की धर्मपत्नी पुष्पा चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा उन्हें सांत्वना दी। कृषि मंत्री ने दिवंगत की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
कृषि मंत्री ने कहा कि यह घड़ी परिवार के लिए अत्यंत दुखदाई है। उन्होंने बताया कि मेरा इस परिवार के साथ 1985 से जुड़ाव है।
इस दौरान कई जनप्रतिनिधियों सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।