Haridwar News: Young Man Shot Dead Case Registered Against 14 People Uttarakhand Crime News – Haridwar News


हरिद्वार पथरी थाना क्षेत्र में हुए खूनी संघर्ष में गोली मारकर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ हत्या, मारपीट, एससी-एसटी एक्ट सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है। मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर जतिन चौधरी, उसके दो सगे भाइयों सहित 13 को नामजद करने के साथ ही एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Trending Videos

पुलिस के अनुसार, अरुण बाबूराम उर्फ अरुण पुत्र गोपाल निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी की तरफ से दी गई तहरीर में बताया गया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे उसका भाई राजन मोटसाइकिल पर सामान लेने ज्वालापुर जा रहा था। एक्कड़ रेलवे स्टेशन के फाटक से पहले पीछे से दो कारों में सवार होकर जतिन चौधरी, उसका भाई हर्ष चौधरी, अस्तिक यादव, अभिनव शर्मा, शशांक चौधरी निवासी बहादरपुर जट, रांझा, आयुष सैनी, दूसरा हर्ष चौधरी, तुषार बाटूला, हर्षित राठी, आर्यन, अभिषेक सैनी और पांच अन्य व्यक्ति आ गए।

गांव के लोगों पर भी की फायरिंग

आरोप है कि गाड़ियां रोककर सभी ने राजन को जाति सूचक शब्द कहते हुए जान से मारने के नियत से पीटना शुरू कर दिया। सभी ने तमंचे निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। राजन ने अपनी जान बचाने की कोशिश की। आरोप है कि जतिन चौधरी ने राजन के जांग पर तमंचे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand: पीसीएस परीक्षा के लिए रिक्तियों की जानकारी भेजने में विभाग सुस्त, अभ्यर्थियों को आवेदन का इंतजार

गांव के लोगों के पहुंचने पर उन पर भी फायरिंग की गई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 13 नामजद व अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या, एससी-एसटी एक्ट, मारपीट सहित संबंधित धाराओं में पथरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *