डीएम ने जनपद के 10 आधार सेन्टरो पर दक्ष आपरेटर तैनाती की कवायद शुरू की।
आपरेटरों की तैनाती से आधार सेन्टरो में जनमानस की समस्याओं का होगा सटीक निराकरण ।
जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत जनपद के 10 आधार सेन्टरों में मशीन आपरेटर की डीएम ने दी स्वीकृति।
जनमानस को सुवधिा मौहया कराने के लिए अधिकारी रहें तत्पर:डीएम
जनमानस से जुड़ी समस्याओं पर हीलाहवाली क्षम्य नहीं:डीएम
देहरादून
जिलाधिकारी सविन बसंल ने जनमानस की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में आपरेटर न होने की वजह से निष्क्रिय चल रहे 10 आधार सेन्टरों में आपरेटर रखने की स्वीकृति प्रदान की गई है। चयनित आधार एनरोलमेंट एजेंसी के माध्यम से तहसील/ब्लॉक/नगर पालिका/नगर पंचायत स्तर पर आधार मशीनों का संचालन किया जा रहा है। संचालित आधार मशीनों के आपरेटर Dissociate/Inactive हो जाने के कारण आधार मशीनों का संचालन नही हो पा रहा था।
जिलाधिकारी ने जनमानस की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ब्लॉक विकासनगर, विकासभवन कार्यालय, श्यामपुर न्याय पंचायत,ब्लॉक सहसपुर, जिला कार्यालय देहरादून, तहसील डोईवाला, ब्लॉक रायपुर, ग्राम पंचायत रानीपोखरी, नगर पंचायत सेलाकुई में आपरेटर रखने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
आधार सेन्टर सक्रिय न होने की वजह से जनमानस को विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने में आधार अपडेट करने में समस्या उत्तपन्न हो रही थी तथा इसके लिए अन्य सेन्टरों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। तहसील, ब्लॉक, जिला कार्यालय, ग्राम पंचायत में अवस्थित आधार सेन्टर सक्रिय नही होने पर जनमानस को हो रही समस्या को मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी ने त्वरित आधार सचंालन की कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
—0-