देर रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 10000 का इनामी बदमाश घायल, गिरफ्तार
*मौके पर घायल बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा,जिंदा कारतूस,खोखा राउंड व डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद*
*चौकी झाझरा द्वारा सिटी कंट्रोल को बताया गया सिंहनीवाला मैं चेकिंग के*
*दौरान मोटरसाइकिल चालक बदमाश द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर सहसपुर की तरफ भागा है*
*सभी चेक पोस्ट आउट पोस्ट को चेकिंग हेतु अलर्ट किया गया है*
*शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास बदमाश व पुलिस के बीच*
*मुठभेड़ मैं बदमाश घायल*
*एसएसपी घटनास्थल पहुंचे,लिया घटनास्थल का जायजा*
*घटना के दृष्टिगत जनपद की सीमाएं रही सील शहर में सभी चेक पोस्टों पर नाकाबंदी*
*घायल बदमाश को पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सालय सहसपुर लाया गया*
देहरादून………मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना प्रेमनगर का 10000 का इनामी बदमाश है जो कि गौकशी के अपराध में वांछित है जिसके विरुद्ध थाना प्रेम नगर पर मु०अ०सं० 158/2024 धारा 5/11(1) उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम 2007 पंजीकृत है।घायल/10000 के इनामी बदमाश का नाम पता
युसुफ पुत्र युनूस निवासी खेडी शिकोहपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार का रहने वाला बताया जा रहा है रिकार्ड खगोले जा रहे है बदमाश के अन्य अपराधों के बारे में भी जानकारी की जा रही बदमाश लंबे समय से गौकशी के अपराधों में रहा है लिप्त
एसएसपी द्वारा चिकित्सालय पहुंचकर बदमाश के बारे मैं जानकारी ली गई