जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में डोईवाला में अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए 05 वाहन सीज किए।
देहरादून
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में डोईवाला में अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए 05 वाहन सीज किए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में तहसीलदार डोईवाला सोहन सिंह रांगड़ द्वारा अवैध खनन की सूचना पर तहसील डोईवाला अंतर्गत फतेहपुर टांडा में 3 डंपर, 2 टेक्टर ओवर लोड, अवैध खनन में जब्त किए गए। कार्यवाही के दौरान डम्पर वाहन संख्या यूके14सीए 6611, यूके07सीबी 0412, यूके14सीए7311, तथा ट्रेक्टर यूके14सीए 2303, यूके14सीए 2434, सीज किए गए।
—-0—-