प्रेम नगर व्यापार मंडल द्वारा *75वां गणतंत्र दिवस* बडी धूमधाम से मनाया गया

उत्तराखण्ड

प्रेम नगर व्यापार मंडल द्वारा *75वां गणतंत्र दिवस* बडी धूमधाम से मनाया गया

देहरादून/प्रेम नगर

व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश भाटिया ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस सभी व्यापरियों के साथ मिलकर धूम धाम से मनायासभी व्यापरियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साढ़े नौ साल के कार्यकाल में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का लाभ दिया गया।

व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान में संरक्षक राजीव पुंज ने व्यापारी एकता एंव हर समय देश की सेवा में सजग रहने वाले प्रत्येक सिपाही को सलाम करते हुए कहा कि आज अगर हम खुली हवा में साँस ले रहे

है तो सिर्फ और सिर्फ देश के सैनिकों और सिपाहियों की वज़ह से और आज हम खुले आम तिरंगा लहराया जा रहा है तो हमरे पूर्वजो की कुर्बानियों की वज़ह से ,हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम सिर्फ 26 जनवरी या 15 अगस्त को ही राष्टीय पर्व ना मनाए ब्लकि हर रोज शहीदों को याद कर उनका सम्मान करे

सूरज प्रकाश भाटिया ने सभी व्यापरियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सब को देश के राष्टीय पर्व मिलजुल कर मनाने चाइये

इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रेमनगर के पूर्व अध्यक्ष अनिल ग्रोवर , वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा , चरणजीत भाटिया , व्यापार मंडल प्रेमनगर के महामंत्री अमित भाटिया (मोनू),

मंत्री लालचंद खेत्रपाल,हरपल सिंह,राजेश शर्मा ,राहुल तलवार,गोविंद बिष्ट,कुलदीप,निहाल सिंह,अनु शर्मा,नितिन,देवेन्द्र,राजेश भोला,मोहि राजेश शर्मा (बाबू),कीमत गुलाटी

संजय भाटिया जी, ,उमेश चावला, नरेंद्र खत्री, किशोर लूथरा,योगेश नागपाल, मोहित ग्रोवर हरप्रीत (हेली)सिंह, मीडिया प्रभारी मोहन सिंह खालसा आदि व्यापारीगण , उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed