उत्तराखण्ड शासन के विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा के द्वारा मंगलवार को विकास खण्ड भिलंगना टिहरी गढ़वाल के सूदूर क्षेत्र ग्राम गंगी का भ्रमण किया गया।

टिहरी

 

उत्तराखण्ड शासन के विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा के द्वारा मंगलवार को विकास खण्ड भिलंगना टिहरी गढ़वाल के सूदूर क्षेत्र ग्राम गंगी का भ्रमण किया गया।

 

इस दौरान विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा द्वारा सर्वप्रथम ग्राम गंगी के ग्रामवासियों की समस्याए सुनी गयी। विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्रामवासियों को पेयजल स्वास्थय, पशुपालन, उद्यान, कृषि, बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। उद्यान विभाग एंव कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को ग्राम गंगी में कियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पी.एम.पी.एस.वाई. द्वारा 16.5 किमी जो सड़क निर्माण किया गया है, उसमें जगह-जगह सुधार करने, गंगी में बस स्टैण्ड तथा 100 मीटर सड़क निर्माण विवाद को सुलझाने हेतु निर्देश दिये गये।

 

विशेष कार्याधिकारी श्री शर्मा ने ग्राम गंगी में विकास योजनाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को शासन की प्राथमिकता व मनसा के अनुरूप पूरी ईमानदारी एंव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा मेरा गांव मेरी सड़क योजना निस्वाली (भाटगांव), ग्राम पंचायत ज्यूदाणा में मनरेगा के तहत बन रहे सी.सी. खण्डजा, राज्य वित्त द्वारा निर्मित सी.सी. मार्ग रैलिग कार्य ज्यूदाणा, एंव प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत शाकुम्बरी देवी के आवास का भी निरीक्षण किया गया।

 

इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी मिलंगना अर्जुन सिंह रावत, साहसिक खेल अधिकारी पर्यटन के.एस. नेगी, अधिशासी अभियन्ता पी.एम.जी.एस.वाई. अंकित कुमार, अधिशाषी अभियन्ता जलसंस्थान सन्तोष कुमार उपाध्याय एंव खण्ड शिक्षा अधिकारी घनसाली श्री कैंतुरा एंव सभी विभागीय अधिकारी आदि मौजूद थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed