जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण एवं वर्तमान में जनपद में डेंगू की स्थिति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।
देहरादून
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण एवं वर्तमान में जनपद में डेंगू की स्थिति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी जनपद में संचालित चिकित्सालय एवं मेडिकल कालेज, ब्ल्ड बैंक एवं डेंगू कन्ट्रोलरूम में कार्यरत चिकित्सकों, कार्मिकों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए तथा कहा कि डेंगू के मामलों में कमी आई है किन्तु सभी कि जिम्मेदारी है कि जब तक डेंगू के मामले आने रूक नही जाते तब-तक सभी सतर्कता एवं समन्वय से कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कन्ट्रोलरूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए समन्वय कर निराकरण करें।
जिलाधिकारी ने जनमानस से अनुरोध किया कि डेंगू सुरक्षात्मक व्यवहार अपनाते रहें कहा कि जनपद में डेंगू के मामलों में कमी आई है किन्तु अभी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने जनमानस से अपेक्षा की वे डेंगू के बचाव के सभी उपाय करते रहें तथा आसपास पानी एकत्रित न होने दें, अपने आसपास सफाई रखें, पूरी बाजू के कपड़े पहने तथा अन्य को भी इसके लिए जागरूक करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजय जैन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी.एस रावत, एमडी आईएमए से डाॅ संजय उपे्रेती, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ मनोज वर्मा, सहित नोडल ब्लड बैंक दून मेडिकल कालेज, महन्त इन्दिरेश हाॅस्पिटल, ग्राफिक एरा एवं अन्य चिकित्सालयों के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
—0—-