शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये सिरमौर जिला के मतदान केन्द्रों की सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित
हिमाचल
नाहन
जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि जिला सिरमौर में पड़ने वाले समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों जो 04-शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट हैं, के मतदान केन्द्रों की सूची को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन व मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार 10 अक्तूबर, 2023 को अंतिम रूप में प्रकाशित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ये मतदान सूचियां सिरमौर जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः 55-पच्छाद अ.जा., 56-नाहन, 57-श्री रेणुकाजी अ.जा., 58-पांवटा साहिब व 59-शिलाई के मतदान केन्द्रों की अंतिम रूप से प्रकाशित की गई हैं। इन मतदान केन्द्रों की सूचियों का निरीक्षण समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों यानि एसडीएम पच्छाद स्थित सराहां, नाहन, संगड़ाह, पांवटा साहिब व शिलाई तथा उपायुक्त के कार्यालय में किया जा सकता है।
.0.