हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का लिया जायजा

हिमाचल

 

शिलाई लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों से की समीक्षा बैठक

 

नाहन

उद्योग, संसदीय  मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बुधवार को शिलाई लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक करके शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का जायजा लिया।

बैठक के दौरान उद्योग मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में लंबित और वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि शिलाई क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा हर तीन माह में की जायेगी। उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य जैसी जन सेवाओं पर विशेष फोकस किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि क्षेत्र के लोगों को प्रत्येक योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द मिल सके,तभी जन आकांक्षाओं को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में क्षेत्र में जो विकास कार्य थम गये थे उन्हें पुनः गति प्रदान की जायेगी।

उन्होंने कहा कि शिलाई क्षेत्र में पेयजल की समस्या को देखते हुए विभिन्न पेयजल योजनाओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 60 करोड़ रुपये की धनराशि विभिन्न पेयजल योजनाओं पर व्यय की जा रही है

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि शिलाई क्षेत्र में सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता के आधार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना तथा नाबार्ड के तहत विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 52 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है जिस पर कार्य आरम्भ करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शिलाई क्षेत्र भौगोलिक रूप से काफी कठिन है और सड़कों के क्षेत्र में यहां अभी बहुत किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से हम शिलाई क्षेत्र में नई सड़कों के निर्माण और उपलब्ध सड़कों की दशा को बेहतर करने के लिए कृत संकल्प हैं।

उन्होंने कहा कि शिलाई में मिनि सचिवालय का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा क्यांेकि पिछली सरकार द्वारा धन का प्रावधान न होने के कारण यह कार्य नहीं हो पाया था। उन्होंने कहा कि शिलाई अस्पताल भवन काफी समय से लंबित है जिसे पुनः आरम्भ किया जायेगा। इसी प्रकार रोनाहाट कॉलेज भवन निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की बहुत सी योजनायें हैं जिन पर कार्य किया जाना है।

उन्होंने कहा कि शिलाई क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न पेयजल येाजनाओं के लिए 16 करोड रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई हैं जिनका शिलान्यास शीघ्र किया जायेगा।

उद्योग मंत्री ने कहा कि वागना गांव के लिए उठाउ पेयजल योजना के लिए 2.25 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इसी प्रकार गुददी गांव के लिए 2.45 करोड़ रुपये की पीने के पानी की योजना स्वीकृत हुई हैं।

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि यद्यपि प्रदेश में वर्तमान मंें संसाधनों की कमी है किन्तु उसके बावजूद हम शिलाई क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस अवसर परअध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिलाई सीता राम शर्मा,एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा,अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अरविंद शर्मा, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग राजीव महाजन, अधीक्षण अभियंता विधुत बोर्ड दर्शन सिंह, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल, बीडीओ शिलाई अजय सूद, जिला आयुष अधिकारी राजन सिंह, महा प्रबंधक उद्योग साक्षी सती, सदस्य सचिव उद्योग रचित शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति शिलाई राजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग वी. के. अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed