जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिला कार्ययोजना के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
टिहरी
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिला कार्ययोजना के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिला कार्ययोजना का 29 करोड़ 30 लाख का प्रस्ताव रखा गया।
जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए एनएचएम के अन्तर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु साप्ताहिक फिल्ड विजिट का रोस्टर बनाने, सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अपना-अपना काम जिम्मेदारी के साथ करने, किसी प्रकार सहायता या धनराशि की आवश्यकता से अवगत कराने तथा सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों का अध्ययन कर कार्य करने को कहा गया। तीसरा गर्भधारण करने वाली गर्भवती महिलाओं को भारी जोखिम की श्रेणी में रखते हुए स्वस्थ संस्थागत डिलीवरी करवाने पर प्रोत्साहित करने को कहा।
जिलाधिकारी द्वारा पीसीपीएनडीटी के तहत रिमोट एरिया में प्रचार-प्रसार करने, आशा सम्मेलन हर छः माह में करवाने, फेमिली प्लानिंग कैम्प लगाने, सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की ट्रैकिंग कर शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने, डेंगू को लेकर प्रचार-प्रसार तथा मरीजों को ट्रेक करने, टीवी मुक्त भारत योजना के तहत टीवी टेस्टिंग की सक्रियता बढ़ाने तथा अलग से बैठक आयोजित करने, आशाओं को दिया जाने वाला प्रोत्साहन का डाटा उपलब्ध कराने एवं सीएचसी में उचित इंटरनेट व्यवस्था रखने निर्देश दिये गये। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, धार्मिक स्थलों पर मादक पदार्थों के विक्रय प्रतिबन्धित को लेकर सतर्क रहें तथा कहीं पर भी मादक पदार्थों के बैनर, होर्डिंग्स यदि लगे हों, उनको तत्काल हटाना सुनिश्चित करें।
बैठक में आईएएस प्रशिक्षु आसीमा गोयल, सीएमओ मनु जैन, सीएमएस अमित राय, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।