जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
देहरादून
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने इस दौरान डेंगू वार्ड में भर्ती रोगियों की जानकारी प्राप्त की वार्ड में 2 डेंगू रोगी भर्ती थे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चो की निक्कू पिक्कू वार्ड का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सालय में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निक्कू पिकु वार्ड में 9 बालक/बालिका उपचाररत थे जो भी हेपिटाइटिस, टाईफाइड आदि का उपचार करा रहे थे।
–0–