केरल में आयोजित वेगा 2023 के प्रदर्शनी हाल का निरीक्षण करते कृषि मंत्री गणेश जोशी।
केरल
केरल दौरे के दूसरे दिन कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को केरल के तिरुवनन्तपुरम में कृषि विभाग, केरल द्वारा आयोजित वेगा 2023 के प्रदर्शनी हाल का निरीक्षण किया। जहां पर देश के विभिन्न राज्यों के 200 से अधिक लगाए गए थे। जिसमे उत्तराखंड से भी कृषि विभाग के अधीन उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद द्वारा भी स्टाल लगाया गया था। इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केरल सरकार में पशुपालन और डेयरी मंत्री श्रीमती जे चिनचुरानी से भी भेंट की और उन्हें सगन्ध द्वारा निर्मित उत्पादों का स्मृति चिन्ह भेंट किया और उन्हें उत्तराखंड आने का आमंत्रित भी किया।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभिन्न राज्यों के स्टॉलों के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि यहाँ पर आकर उत्तर से दक्षिण पूर्व से पश्चिम सभी राज्यों के विभिन्न उत्पादों को देखने का मौक़ा मिला और समझने का अवसर मिला। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुझे यहां आने का मौका मिला है क्योंकि आज ब्रांडिंग पैकेजिंग और मार्केटिंग का जमाना है। उन्होंने कहा आज हमारे किसान भाई अच्छी पैकेजिंग कर अपने उत्पाद को बाजार में ला रहे हैं आज किसानों को उनके उत्पाद का सही दाम मिल रहा है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा आज हम ऑर्गेनिक की ओर बढ़ रहे हैं इसलिए हमें ऑर्गेनिक की ओर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने आयोजकों को कार्यक्रम के आयोजन की बधाई दी और कहा उत्तराखंड के उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार एक संकल्प के साथ कार्य कर रही है जब हमारा राज्य 25 वर्ष का होगा तो हम ऑर्गेनिक और मिलेट्स में अपने उत्पाद को दोगुना करेंगे। इस दिशा में प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है।
इस अवसर पर उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद के एमडी विनय कुमार भी उपस्थित रहे।