पांवटा साहिब उपमंडल की पंचायतों के कूड़े का निष्पादन जल्द होगा सुनिश्चित -विवेक महाजन
हिमाचल
पांवटा साहिब के एमसी एरिया के कूड़े का हो रहा पूर्णतय निष्पादन
पांवटा साहिब
एस डी एम पांवटा साहिब विवेक महाजन की अध्यक्षता में पांवटा साहिब उपमंडल की पंचायतों के कूड़े का निष्पादन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गत दिवस एस डी एम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों के कूड़े के निष्पादन हेतु कूड़ा संयंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से राजस्व विभाग की पांच बीघा भूमि नगर पालिका को स्थानांतरित की जाएगी। इस भूमि पर कूड़ा संयंत्र स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्रों के कूड़े का निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा।
एस डी एम पांवटा साहिब ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब उपमंडल के नगर परिषद क्षेत्र के कूड़े का पूर्णतय निष्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाने के उ्देश्य से पांवटा साहिब में स्थापित कूड़ा संयंत्र के माध्यम से नगर परिषद क्षेत्र के कूड़े का निष्पादन कर उसकी खाद तथा अन्य को सीसीआई भेज कर इसका पूर्णतय निष्पादन किया जा रहा है।
इस बैठक के दौरान डीएफओ कुनाल अंगरिश, तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री, ईओ एमसी अज़मेर, विभिन्न संस्थाओं सहित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।