ओएनजीसी साइकिलिंग क्लब द्वारा स्वच्छ पखवाड़ा राइड का आयोजन किया गया। 

देहरादून

साइक्लिंग के मध्यम से स्वच्छता का प्रचार और प्रसार करने के लिए 1 जुलाई से 14 जुलाई 2022 तक रखा गया है ।

यह राइड 14 किलोमीटर लम्बाई रखी गई जिसका रुट तेल भवन से बिंदल फुल से घंटाघर से होते हुए दिलाराम चौक फिर गढ़ी कैंट होते हुए ओएनजीसी कम्युनिटी हॉल पर समाप्त हुई ।

इस रैली में में लगभग 125 साइक्लिस्ट ने भाग लिया जो 18 से 60 वर्ष के थे साथ ही सभी ने हेलेम्ट पहन कर साइक्लिंग करी। रैली के माध्यम से टी शर्ट, रिफ्रेशकेंट आदि साइक्लिस्ट को उपलब्ध कराया जाएगा जिसका एक मूल उपदेश हैं की नागरिक साइकिलिंग, स्वास्थ और देहरादून को प्रथम साइकिलिंग सिटी बनाने के प्रति जागरूक हो ।

देहरादून साइकलिंग क्लब के सचिव हरिसिमरन सिंह अपनी टीम के प्रयास कर रहे है की किस प्रकार साइक्लिंग और स्वच्छता के संदेश को देहरादून के हर विद्यालय तक एक स्पोर्ट्स की तरह आरंभ किया जाए, इसके लिए वो अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य से बात कर रहे है ।

ओएनजीसी साइक्लिंग क्लब के सचिव मनोज अत्रि जी ने सभी साइकिलिस्ट को बधाई दी और साथ ही स्वच्छता के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी समझने की बात याद दिलाई।

उम्मीद करते है हम सभी साइक्लिस्ट अपने मिशन में सफल होंगे और देहरादून को प्रदूषण मुक्त, स्वास्थ, हरित और देश की पहली साइकिलिंग सिटी बनाने में सफल होंगे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *