बड़े उत्साह पुर्वक व श्रद्धा से मनाया गया श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का 427वाँ प्रकाश पुरब

देहरादून
गुरुद्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब जी
टी .एच. डी. सी. कालोनी, देहरा खास, देहरादून मे बड़े धूमधाम से मीरी पीरी दे मालिक श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पुरब बड़े श्रद्धा से देहरा खास की संगत द्वारा मनाया गया जिसमें सभी धर्मो के लोग शामिल थे।
इस अवसर पर सुबह 4.30 बजे से दीवान सजाया गया जिसमे नितनेम के पाठ, श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ, आसा दी वार व गुर्बाणी का कीर्तन होया। गुरुद्वारा देहरा खास टी एच डी सी कालोनी के हज़ूरी रागी जथ्था भाई गंगा सिंह व भाई रोहित सिंह द्वारा शबद
“पंजि पियाले पंज पीर छठमु पीर बैठा गुरु भारी। अरजन काइया पलटिकै मूरति हरगोबिंद सवारी ।।
व “जंमिआ पूतु भगत गोविंद का। पृगटिआ सभ महि लिखिआ धुर का।।” गायन कर संगतो को निहाल किया ।
श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी ( स्त्री सत्संग ) की बहन सीमा कुकरेजा व बहन पूजा खुराना द्वारा भी कीर्तन द्वारा संगतो को निहाल किया गया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा के प्रधान एच. एस. कालड़ा द्वारा श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का जीवन इतिहास के बारे मे संक्षिप्त में बताया गया।
इस अवसर पर समाप्ति के उपरांत सारी संगत को पंकत मे बिठा कर गुरु का प्रसाद व लंगर छकाया गया, जिसमे मिस्सी रोटियां, प्याज़, मक्खन,छाछ व मिष्ठान आदि था।
इस मौके पर परवीन मल्होत्रा,(महासचिव) , कुलदीप सिंह, विजय खुराना, परमजीत सिंह, (उपाध्यश ) व नरेश खालसा आदि उपस्थित थे।