अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टरों से 1 लाख अठारह हजार व क्रेशरों से बीस हजार वसूला जुर्माना
हिमाचल
पांवटा साहिब
विवेक महाजन ने रामपुर घाट, मानपुर देवड़ा व गोजर में टीम के साथ किया अवैध खनन का सामूहिक निरीक्षण
पांवटा साहिब – उपमंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने आज रामपुर घाट, मानपुर देवड़ा व गोजर में अवैध खनन के मामलों के सम्बन्ध में वन मंडल अधिकारी व खनन विभाग के अधिकारियों सहित सामूहिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के विषय में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की तथा जिन स्थानों पर अवैध खनन हो रहा है, उनकी टीम के साथ जांच की।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस सामूहिक निरीक्षण के दौरान टीम ने कुछ ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते पाया। जिनके मौके पर ही चालान किए गए।
इस दौरान टीम ने मानपुर मे तीन व रामपुरघाट मे चार ट्रैक्टर अवैध खनन करते पकड़े व मौके पर वाहन चालकों व मालिकों से जुर्माना वसूला तथा सिंहपुरा क्षेत्र मे माईनिंग विभाग की टीम ने बिना एम-फार्म खनन कर रहे ट्रैक्टर से 5000 जुर्माना वसूला।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टरों से 1 लाख अठारह हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। इस के अतिरिक्त क्रेशरों का भी निरीक्षण किया गया तथा दो क्रेशरों में भी अनियमितता पाई गई जिसे देखते हुए उनसे बीस हजार का जुर्माना वसूला गया।
विवेक महाजन ने कहा कि भविष्य मे भी नियमित रूप से इस प्रकार की संयुक्त कारवाई जारी रहेगी।