किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला जघन्य कृत्य : बीबी राजविंदर कौर राजू
पंजाब
कर्नाटक सरकार माफी मांगे और हमले की उच्च स्तरीय जांच कराये : महिला किसान यूनियन
जालंधर…….महिला किसान यूनियन की अध्यक्ष बीबी राजविंदर कौर राजू ने आज बेंगलुरू में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय स्तर के नेता श्री राकेश टिकैत पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कर्नाटक की बोमई सरकार मामले की उच्च स्तरीय गहन जांच कराकर सच्चाई को सार्वजनिक करें और राज्य में किसान नेता की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।
आज यहां जारी एक बयान में महिला किसान यूनियन की अध्यक्ष बीबी राजविंदर कौर राजू ने कहा कि मिली जानकारी के अनुसार श्री टिकैत पर हमला करने वाले असामाजिक तत्वों ने मौके पर ही ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाये और उनके हाथ में प्रधानमंत्री मोदी का पोस्टर भी था जिसमें शुरुआत में ही दिखाई देता है कि किसान नेता पर हमले के पीछे भगवा पार्टी के कार्यकर्ता ही थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि स्थिति की गंभीरता और अग्रिम खुफिया जानकारी को देखते हुए राज्य सरकार उन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह से विफल रही है जिसके लिये राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री हमले के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें
महिला किसान नेता ने कहा कि दिल्ली में ऐतिहासिक किसान आंदोलन की जीत के बाद से भगवा पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और आईटी विंग लगातार सोशल मीडिया पर श्री टिकैत के खिलाफ भड़काऊ और उकसाहट भरे पोस्ट डाल रहे हैं जिस की वजह से किसान नेताओं पर ऐसे हमले शुरू हो गए हैं।
हमले के खिलाफ भाजपा को चेतावनी देते हुए बीबी राजविंदर कौर राजू ने भाजपा के केंद्रीय नेताओं से हमले की निंदा करने और हमलावर कार्यकर्ताओं के खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।