दून प्रेस क्लब द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने की शिरकत

हिमाचल

सुखराम चौधरी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को किया सम्मानित

पांवटा साहिब – ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज यहां दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया जिनमें हरि सेवा यमुना समिति के विकास वालिया, मेरा गांव मेरा देश मेरी संस्था के संचालक नीरज बंसल, सत्यानंद गोदाम के गौ रक्षक सचिन, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सेवाओं के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी राजपुर डॉक्टर अजय देओल, सर्व समाज सेवा समिति पांवटा साहिब से विजय कुमार शामिल रहे।

दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब द्वारा मुख्य अतिथि सुखराम चौधरी व विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्षा पांवटा साहिब निर्मल कौर, एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर व सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान सरदार बलजीत सिंह नागरा को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्षा पांवटा साहिब निर्मल कौर, डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर व सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान सरदार बलजीत सिंह नागरा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मौजूद महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा शिवानी वर्मा, कृष्णा धीमान पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी, पार्षद मधुकर डोगरी, माजरा पुलिस थाना प्रभारी आईपीएस शिवानी मेहरा सहित प्रीति चौहान, सपना, अंकिता नेगी, नीलम संगीता, डीएसआर ग्रुप के पत्रकारों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य अरविंद गोयल, क्लब के पूर्व प्रधान दिनेश ठाकुर, श्यामलाल पुंडीर, दिनेश कनोजिया सहित कोषाध्यक्ष प्रखर गुप्ता, महासचिव भीम सिंह व क्लब के सदस्यों में शीशपाल, मुकेश कुमार, नरेंद्र सैनी, सरिता गर्ग, गुरविंदर चौधरी, सुनील तोमर, मनजीत सिंह, तरुण खन्ना, अच्छर तेजवान, मामचंद गर्ग, जयप्रकाश तोमर, हरीश जट्ट, मुकेश रमौल व अन्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed