5वीं अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय गतका चैंपियनशिप 4 से 7 मई तक जालंधर में
पंजाब
*देश के सभी विश्वविद्यालयों को 30 अप्रैल तक
टीमों की एंट्री भेजने को कहा*
चंडीगढ़……5वीं अखिल भारतीय इंटर-यूनिवर्सिटी गतका (पुरुष और महिला) चैंपियनशिप 2021-22 इस बार 4 मई से 7 मई तक संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय, खियाला, जालंधर में आयोजित की जा रही है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए नैशनल गतका एसोसिएशन आफ़ इंडिया (एनजीएआई) के अध्यक्ष स. हरजीत सिंह ग्रेवाल, राज्य पुरस्कार विजेता एवं विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. प्रीतम सिंह ने कहा कि एसोसिएशन आफ़ ईडिअन यूनिवर्सिटीज़ (एआईयू) के निर्देशन में संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय में तीसरी बार यह अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट हो रहा है
।
उन्होंने बताया कि गतका सिंगल सोटी और फ्री-सोटी (व्यक्तिगत और टीम इवेंट) की इन प्रतियोगिताओं में टीमों की भागीदारी के संबंध में और टीम एंट्रीज़ भेजने के लिए देश के सभी विश्वविद्यालयों को पहले ही ईमेल द्वारा सूचित किया जा चुका है। उन्होंने देश के सभी विश्वविद्यालयों के खेल निदेशकों से अपील की कि वे अपनी विश्वविद्यालय की गतका टीमों (पुरुष और महिला) की एंट्रीज़ विश्वविद्यालय के ईमेल sportssbbsu@gmail.com पर 30 अप्रैल तक किसी भी स्थिति में भेज दें।
गतका प्रमोटर हरजीत ग्रेवाल और डॉ. प्रीतम सिंह ने कहा कि सभी टीमें के ड्राअ 2 मई को डाले जाएँगे जबकि 4 और 5 मई को विभिन्न विश्वविद्यालयों की पुरुष गतका टीमों के मुकाबले होगें। इसी प्रकार 6 व 7 मई को विभिन्न विश्वविद्यालयों की महिला गतका टीमों की प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने कहा कि उक्त टूर्नामेंट से एक दिन पहले विभिन्न गतका टीमों के मेनेजरो की बैठक होगी, जिसमें टीमों की भागीदारी, एनजीएआई के गतका नियम और अनुशासन के संबंध में निर्देश दिए जाएंगे।