ग्राफिक एरा अस्पताल ने व्यापार मंडल प्रेमनगर के सौजन्य से एक सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

देहरादून….ग्राफिक एरा अस्पताल ने व्यापार मंडल प्रेमनगर के सौजन्य से एक सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर से प्रेमनगर क्षेत्र के निवासियों को लाभ पहुंचा। इस शिविर में निम्नलिखित विशेषज्ञों द्वारा परामर्श भी दिया गया।

डॉ (प्रोफेसर) नितिन बंसल, एच. ओ. डी, मेडिसन), डॉक्टर एल्विस बेंजमिन (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ अपूर्वा (बाल रोग विशेषज्ञ ), डॉ सुरभि (फिजियोथैरेपिस्ट)|

इस शिविर में परामर्श, एक्स-रे, ब्लड शुगर आदि जांचें निशुल्क प्रदान की गई। यह शिविर सनातन धर्म मंदिर, प्रेम नगर के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस शिविर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री राजीव पुंज, महामंत्री श्री विक्की खन्ना एवं श्री फकीर चंद्र, श्री कुनाल ग्रोवर, श्री रविंद्र खालसा, श्री विनोद कुमार, श्री आशु मेहता और अन्य व्यापार मंडल प्रेम नगर के सदस्य उपस्थित थे। श्री लाल चंद्र शर्मा ने आज के शिविर को महत्वपूर्ण प्रोत्साहन दिया।इस शिविर में 150 से अधिक मरीज लाभार्थी हुए। इस उपलक्ष्य पर श्री विशाल अरोड़ा (हेड मार्केटिंग एंड सेल ग्राफिक एरा अस्पताल) ने बताया कि ग्राफिक एरा अस्पताल इस क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है

,यह अस्पताल देहरादून के सेलाकुई और झांझरा के बीच बंशीवाला में स्थित है ।

ग्राफिक एरा अस्पताल (ग्राफिक एरा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) में गाइनाकोलॉजिस्ट ,जनरल फिजीशियन, पल्मोनोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक समेत लगभग सभी विभागों को इमरजेंसी से जोड़ दिया गया है। इमरजेंसी में रेडियोलॉजी, सी.टी. स्कैन, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की अत्याधुनिक तकनीको पर आधारित मशीनें लगाई गई है। सीटी स्कैन के लिए सबसे आधुनिक एनजीओ सीटी की सुविधा भी इमरजेंसी में उपलब्ध है, जो हृदय में स्टंट डालने में महत्वपूर्ण है।

अस्पताल में 1000 एम. ए. डिजिटल एक्स रे मशीन और रोगियों के बेड पर जाकर एक्स- रे करने के लिए डिजिटल एक्स- रे मशीन भी उपलब्ध है। इसके साथ ही आपात सेवा के ट्रायज एरिया में सी आर्म कंफर्टेबल हाइड्रोलिक बैट्स मरीजों के सुविधा के लिए उपलब्ध है। बच्चों, शिशुओं ,गर्भवती महिलाओं, हड्डी ,सीने ,फेफड़े आदि के रोगियों की बेहतर चिकित्सा के लिए अनुभवी और नामी चिकित्सकों की व्यवस्था की गई। तुरंत सभी तरह के टेस्ट करने के लिए स्थापित लैब्स भी लगातार कार्य कर रही हैं। अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर अत्याधुनिक डिजिटल ऑपरेशन टेबिल और उपकरणों से सुसज्जित है।

इस शिविर में ग्राफिक एरा (डीम्ड टू बी) यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ योगेश भट्ट और विद्यार्थियों का भी महत्वपूर्ण योगदान मिला। धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed